Tuesday, 22 April 2014

Incomplete

Since this is my 75th post, I thought I'd share a short film script I could never film. If I could, this'd be a very personal film I'd make. But life, somehow, never brings you close enough to an opportunity. Read on, my friends. 






incomplete

by
Salil Shankar


INT. A BEDROOM INSIDE A FLAT
Its night. We see a boy and a girl sitting inside a small room, on the floor. Lights are off, the boy's back is resting against a wall. There is a window in the room. It is also the source of the light.
One of his legs is stretched, another one is, bent and pulled, his kneel pointing the roof. The girl is sitting near him. He's wearing a jeans and a T shirt, she is wearing something loose. Pajamas, of some sort, and a loose T shirt. She is sitting on the floor, as well, both her legs bent, held, by her, with face on her kneels, sort of a crunch position, with face on kneels, hands around the bent legs. The girls legs are touching the boy's leg, and a little bit of her face is on the boy's pulled leg. The boy is seeing the roof of his room. He looks down, at the girl, his hand is resting on the floor. He lifts his hand, in the direction of the girls face, probably to do something with her hair, relaxes, sees away, and rests his hand somewhere. Where he finds it comfortable.
The girls face was earlier towards the camera, she senses something and lifts her face to see the boy's face. Rests her chin on her knees. He's seeing outside the window, thinking something. He turns his head, he sees the girl who, in turn, is observing him. She raises her eyebrows. To ask what's he bothered with. He shakes his head, and sees somewhere else. Quickly turns his head to see if she is still carrying the same curiosity on her face. She is. She raises her eyebrows again. He chuckles quietly, shakes his head. Because he shook his head, he ends up looking somewhere else. Slowly he turns his gaze, towards her, sees her eyes, smiles, holds her hand, the most easily accessible one.
INT. A BEDROOM INSIDE A FLAT
Both of them are sleeping, it is morning. She is wearing the same T, that's visible. He has changed. But he's mostly covered by a blanket or a sheet.
The doorbell rings.
Both of them are fast asleep.
The doorbell rings again.
She wakes up, opens the door.
Another boy outside the door. He's a friend. Clearly he didn't expect her to be there, and he's not well acquainted with her, but both of them know each other because her boyfriend is a good friend of his.
He sees her, top to bottom, she's in a T, and a Pajama. She feels awkward, he slowly steps inside the house, with a shy smile, that appears and almost promptly fades. She carries that same "What the hell do you want" look on her face. None of them speak until suddenly he says...
ASHOK
(Quick chuckle)
Hi
KRITI
(confounded, hesitant, sleepy)
Hi
ASHOK
Vinay... है?
KRITI
हाँ... सो रहा है. क्यों?
ASHOK
(Makes some gestures)
नहीं, वैसे ही, मैंने सोचा कुछ walk-shalk, गप्पे शाप्पे कुछ, सुबह सुबह.
She doesn't say anything. She simply sees him, for sometime.
He sees her top to bottom, imagining, probably, what would happened all night. She see him, and he realizes that he's looking stupid. So he tries to say something to start to finish the meeting.
ASHOK
चलोगी?
KRITI
(sleepy)
कहाँ?
ASHOK
walk pe... कहीं और चलना हो तो, चल सकते हैं.
KRITI
(stretches)
नहीं यार, अभी मुझे नींद आ रही है.
ASHOK
(His volume subsides as he speaks)
हाँ... ठीक है. काफी थक...
KRITI
क्या?
ASHOK
नही... मैं-कह-रहा--था,
Pause
ASHOK
काफी थके होगे दोनों (volume subsides). (Suddenly volume pumps up) मैं बाद में मिल लूँगा, बता देना मैं आया था.
He smiles, sees her, top to bottom, slyly... waves and promptly moves out of the flat. She is a bit startled. It shows up if observed very closely. She holds the door for sometime and shuts it close.
INT. A BEDROOM INSIDE ASHOK'S FLAT
A thick mattress on his floor, and Ashok lying on it. Staring at his fan. It is a quiet afternoon. A weekend. Nothing much to do, his face exudes fear and laziness. Both together. Suddenly his door opens. He lifts, its Vinay, his head finds his pillow, his eyes stay at Vinay. He's properly dressed, for an outing... or probably returning from one. He closes the door... walks in his room, as his eyes keep a track of him.
He walks to other wall of the room, the one with a window., finds a chair, relaxes on it, stretches his leg, and keeps his feet on the grill of the window. He sees outside, places his hands behind his head, stretches, and talks while seeing outside...
VINAY
सुबह तू घर आया था?
Ashok, after sometime
ASHOK
Hmmm...
VINAY
(adjusts himself in his chair, to turn around and see him, and then shakes his head slightly to see outside)
सो रहा था यार मैं तब.
Ashok doesn't say anything. Vinay keeps seeing outside.
ASHOK
कहाँ से आ रहा है तू?
VINAY
(responds)
खा के...
ASHOK
कहाँ खाया?
VINAY
है एक, नया restaurant, main road पे.
Both don't say anything for sometime.
ASHOK
बहुत गर्मी है आज. नहीं?
Vinay nods. Faintly.
after sometime.
VINAY
तूने क्या कहा बे उसे आज?
ASHOK
कब?
VINAY
सुबह...
ASHOK
कुछ भी तो नहीं बोला.
VINAY
भन्नाई हुई थी, थोडा.
ASHOK
मतलब?
VINAY
पता नहीं... साफ़ साफ़ कुछ बोली नहीं. ऐसे ही बोल रही थी कुछ, बड़ा बदतमीज़ है तुम्हारा दोस्त, type, कुछ बोल रही थी.
ASHOK
अबे... मैंने सुबह पुछा तेरे बारे में, वो बोली तू सो रहा है, फिर मैंने पुछा, अच्छा तू ही चल टहलने, वो बोली उसे नींद आ रही है... तो मैंने कहा, हाँ थके होगे तुम दोनों...
VINAY
(after sometime)
उसने उल्टा ही मतलब ले लिया.
ASHOK
उल्टा मतलब... कौन सा?
VINAY
उसे लगा तू सोच रहा है, हमने रात भर भांगड़ा मचाया.
ASHOK
नहीं मचाया क्या?
VINAY
(turns his head)
क्या बे?
ASHOK
(Lifts his head from his pillow)
सही में नहीं मचाया?
VINAY
क्या, समझ क्या रखा है बे?
ASHOK
(relaxes his head on his pillow)
बताओ यार... लौंडिया रही रात भर... और कुछ किया भी नहीं.
After sometime, Ashok speaks again.
ASHOK
अबे तुमने कुछ किया नहीं, या मौका नहीं मिला?
VINAY
Bh***ke... शांत रहोगे?
ASHOK
लो यार, बुरा मान गए.
They don't talk anything for sometime.
ASHOK
तुम दोनों का चल भी रहा है बे?
VINAY
(stands up, from the chair, and sits next to Ashok, on his mattress, on the floor, stretches, and relaxes.)
ये तो मुझे भी समझ नहीं आया आज तक.
ASHOK
कुछ life में fun लाओ बे. लौंडिया होते हुए भी क्या झांट हालत है. यहाँ देखो, जबरदस्ती fun लाते हैं, life में. imagination के सहारे.
VINAY
हम भी imagination के सहारे ही चल रहे हैं. कुछ ख़ास फर्क नहीं है. लेकिन साला, वो, fun, वाला हिसाब भी कुछ ख़ास है नहीं.
ASHOK
साला कुछ न कुछ रह जाता है, अपनी life में. सब कुछ नहीं मिलता...
VINAY
बहुत कुछ नहीं मिलता...
ASHOK
(removes his gaze from him and starts seeing his fan.)
Hmmm... एक हम हैं, लौंडिया नहीं है, तो हिला रहे हैं... एक तुम हो... लौंडिया है, पर तुम संत बनके हिला रहे हो. वैसे संत हिला... *
Vinay pulls pillow, interrupting him, from under his head and thrashes him using it, then pulls his bed sheet and then uses the bed sheet to thrash him.
*(full dialog for reference: वैसे "संत हिलाने वाले", थोडा funny लगता है, सुनने में, नहीं? जैसे कहीं थोड़ी भीड़ है, सब संत महात्मा इकठ्ठे हुए हैं, और एक normal आदमी दुसरे आदमी से कहता है, इनसे मिलिए, ये हैंसंत हमीरपुर वाले, ये संत अमनगाँव वाले... आप हैं "संत हिलाने वाले")
EXT. CORRIDOR OF AN APARTMENT COMPLEX
Outside his flat Vinay is waiting. Someone from another flat is standing in the corridor, relaxing by the balcony. Vinay sees him with skepticism. The stranger gazes back at him, coyly. Kriti comes from somewhere, with a polythene bag. She's coming from a store or someplace. She unlocks the door of his flat, opens his door and steps in. The stranger sees all this, and turns his gaze away from them. Vinay turns his gaze and follows Kriti inside.
INT. A DRAWING ROOM INSIDE A FLAT
She moves towards the inside of the flat. Vinay closes the door, and asks (while she keeps a polythene bag she is carrying):
VINAY
सुन, तू घर कब जाएगी...
Kriti becomes skeptical, she slowly keeps the bag on the floor, turns around to face him.
KRITI
क्यों?
VINAY
नहीं... बस, वैसे ही पुछा.
She doesn't say anything, she seem him, with skepticism. Vinay exhales and:
VINAY
यार... और लोग देखते हैं, अजीब तरह से... तो
KRITI
तो?
VINAY
तो... ऐसा कुछ नहीं है... बस मैं सोच रहा था, और कुछ नहीं.
KRITI
अभी चली जाऊं... वापस?
VINAY
अरे नहीं नहीं, बुरा मत मानो अब... मैंने वैसे ही पुछा यार!
KRITI
(exhales, shakes her head)
चूतिया हो तुम.
she picks the bag from the floor and starts taking it inside the kitchen, presumably when Vinay interrupts...
VINAY
अरे सुन..
she stops and turns around, to face him...
VINAY
 तूने बताया नहीं?
She drops the polythene bags and relaxes against the wall... stares outside the window, and in a screechy tone:
KRITI
यार!
VINAY
(interrupts)
ठीक है, ठीक है... कोई बात नहीं!
EXT. AN OPEN WALK/CORRIDOR WITHIN THE APARTMENT COMPLEX
Vinay, Ashok, and Kriti are standing and talking to each other.
Its evening.
ASHOK
तू गलत मतलब निकाल रही है... ऐसा नहीं है. पहले हम दोनों साथ रहते थे, एक दुसरे apartment complex में. वो इससे भी बढ़िया था, नया था बिलकुल... वहाँ हमारे और 3 roommmate थे. रोज बंदियां आती थीं... रोज कोई न कोई टोकता था. एक दिन हमारे मकान मालिक को बता दिया, उसने घर आके warning दी. मैं चट गया, यहाँ सस्ता घर मिल रहा था, मैं अकेले shift हो गया.
2 महीने बाद, हमारे मकान मालिक को फिर किसी ने उंगली की, उसने इन सब को Notice दे दिया. ये भैया तब तक नयी नौकरी ढूंढ चुके थे, इन्होने मुझे बताया, यहाँ थोडा महंगा घर मिल रहा था, पर इनकी salary बढ़ गयी थी, तब तक इन्होने कहा ठीक है, ये थोड़े महंगे घर में रह लेंगे, तो ये यहाँ आ गए, अकेले, बाकी अलग चले गए. 
तो point सिर्फ इतना है... की इसको थोडा लग रहा है डर. और कोई बात नहीं है.
KRITI
डरपोक हो... तुम सबके सब,
(faces Vinay)
और तुम पहले नहीं बता सकते थे ये सब?
ASHOK
अब बस करो यार. मेरे सामने मत करो ये सब.
साला, साल भर हुआ नहीं है... मियाँ बीवी type चूं-चूं, चें-चें. और डरपोक कौन नहीं है... तुम नहीं हो, मैं नहीं हूँ, या ये नहीं है. देखो life में बड़ी tragedy है. एक तो अपन Indian पैदा हुए. फिर general category में पैदा हुए, ऊपर से engineer बन गए. तो अपन  ने, हर step पे मरवाई है. तो हम by default फट्टू हैं. इसलिए life से बस इतनी उम्मीद रह गयी है, कहीं बेकार में मरवानी न पड़े.
वैसे any day, any time अपनी किसी न किसी वजह से फटी रहती है...
जैसे इसकी फटी पड़ी है... तुम जबसे घर आई हो.
Everybody laughs, somberly.
KRITI
अच्छा ठीक है यार, चली जाउंगी कल सुबह...
ASHOK
अबे जाने के लिए कोई कह थोड़ी रहा है, हम तो बस एक बात बता रहे हैं तुझे...
इसको बहुत अच्छा लगता है, तू घर आती है बात वात करती है. मुझे भी अच्छा लगता है... माल type लौंडिया free में ताड़ने को मिल जाती है... mind भी नहीं करती.
VINAY
हरामी है न तू एक number का
ASHOK
पूछ रहा है या बता रहा है...
they all chuckle, no one says anything for sometime.
ASHOK
सही है बे, तुम दोनों का... एक दुसरे से भिड गए. वैसे भी अकेले ही झेलना होता है सबकुछ, कोई रहे साथ तो ठीक ही है.
KRITI
तुम्हारी Girlfriend नहीं है.
Ashok shakes his head. And then sees away and speaks
ASHOK
पैदाइशी single. पहले लौंडिया थी, तो हिम्मत नहीं थी, जब हिम्मत आई तो लौंडिया नहीं थी.
KRITI
क्या मतलब?
ASHOK
मतलब पूछ के ही गड़बड़ कर दी तुमने...
no one says anything for sometime
ASHOK
जिन लड़कियों से मैं मिला हूँ न, और उनमे से कई ऐसी हैं जो तुम्हारे घर के आस पास रहती हैं... -- सामने वाले flat में, to be precise -- उनकी इतनी छोटी mentality है... बिलकुल 3rd class mentality.
तो मुझे समझ आ चुका है, मैं अब lifelong sngle ही रहने वाला हूँ.
VINAY
2 साल में, तेरे mom-dad तेरी खींच तान के शादी करा देंगे.
ASHOK
करा तो देंगे, मैं मना भी नहीं ही कर पाऊंगा शायद... पर ऐसी वैसी किसी लड़की से शादी होगी, जो की मुझे लग रहा है ऐसा ही होगा, तो मैं शादी के बाद भी single ही रह जाऊंगा.
everybody chuckles.
KRITI
वैसे ऐसा है नहीं... अच्छी लडकियां भी हैं... ढूंढना पड़ेगा तेरे को
VINAY
ये... ढूंढ चुका.
ASHOK
अरे मुझे नहीं ढूढना यार... मैं आ चुका हूँ तंग. कोई बंदी ढूंढ ले मुझे, तो ठीक है, मेरे से नहीं होता ये सब, लड़की फडकी बवाल.
और वैसे शादी है भी क्या... Drama है, एक number का. Roommate दे दिया जाता है आपको, lifelong roommate, उसके बाद आप roommate पैदा करते हैं. फिर उनकी बकैती झेलते हैं. Till the end.
(Faces Kriti)
बकवास है, सब. अभी नहीं झेले जाते, roommate.
खुद को देखो, तुम्हारा खुद घर वापस जाने का मन नहीं है, क्यूंकि कोई तुम्हारे घर कोई में ऐसा है जिसकी शकल देखते साथ mood off हो जाता है. I understand, absolutely.
मैं पहले जहां रहता था, वहाँ से ये बाद में आया, मैं पहले भाग आया. और अकेले रह रहा हूँ, क्यों? क्यूंकि वहां मैं तंग आ गया था. और हम दोनों की जो दोस्ती थोड़ी मोड़ी बची है वो इसीलिए है, की हम दोनों अलग रहते हैं, वरना अब तक अपना भी हो गया होता...
No body says anything...
अब तुम दोनों visualize मत करो एक दुसरे को, इस situation में... मेरा रोना गाना लगा रहता है. मैं अपनी बात कर रहा था... हर किसी का ऐसा नहीं होता है
Both of them chuckle, quietly.
ASHOK
कब मिले -- तुम दोनों... पहली बार?
VINAY
Bus stop पे, यहाँ shift होने से 10 दिन पहले... तुम्ही से मिलने आ रहा था मैं... ये भी wait रही थी, और मैं भी.
ASHOK
bus छोड़ दी, एक दुसरे को पकड़ लिया... हैं?
(they all laugh)

INT. A DRAWING ROOM INSIDE A FLAT
Its morning. On a flat desk, there is a scarf and a remote control kept, Kriti picks the scarf up.
Vinay sees her wrap it around her face.
EXT. A BUS STOP
(Flashback)
The first time they meet, at the bus stop.
Vinay is waiting for a bus, he sees his wrist watch. She comes from the other end, wrapped in a scarf, he observes.
They have an eye contact, she has wrapped the same scarf in the last scene.
Vinay looks away, shyly, when she sees that he is staring at her.
He then looks back, they again have an eye contact, he again sees away, embarrassed, he gulps. He can't resist his temptation, he shyly, slowly, turns his gaze in her direction.
She unwraps her scarf, while she checks her phone.
Vinay looks down, then smiles, and lifts his gaze up.
------------THE END----------------

 © Salil shankar. All rights reserved. this script is a private property.
Copyrighted.com Registered & Protected 
BRG6-CJVF-BYO0-HEJZ

Monday, 21 April 2014

कुछ अटका सा...

आज गले में कुछ अटका सा है,
वक़्त अटक सा गया है सीने में,
बातें कुछ निकल नहीं रही,
कुछ रोज़ यूँ ही,
नैन सपनो से परे हो जाते हैं,
आज मन नहीं है कुछ कहने का, 
फिर कभी जी लेंगे |

थोड़े थोड़े घर छोटे होते जा रहे हैं,
भीड़ बढती जा रही है,
राहें घटती जा रही हैं,
बदन चरमरा सा गया है,
मर्जियां काटने लगी हैं,
आज मन नहीं है चिल्लाने का,
फिर कभी जी लेंगे |

धडकनों को मोहब्बत का शौक नहीं अब,
सपनो को उम्मीदों का शौक नहीं अब,
चाहतों को तसल्ली का शौक नहीं अब,
गलती किसी की नहीं,
ये ढांचा बना ही रेत का था,
आज मन नहीं है खुद को माफ़ करने का,
फिर कभी जी लेंगे ||

~

SaलिL

बस इतना ही...

न जाने किस मोड़ पे,
आज मेरी सांस रुकी है,
सीने में जो शोर है,
सुन नहीं सका,
न जाने कहाँ,
मेरी अपनी आवाज़ छुपी है,
बोलता हूँ तो नज़रें नहीं पढ़ती मेरी,
तकलीफ न जाने कहाँ मेरी आस झुकी है,
उठा दो मुझे, 
आज न जाने कहाँ,
मेरी सांस रुकी है |

गर्दन में दर्द सा है,
चार रोज़ से सुबह नहीं हुई,
आज न जाने कहाँ,
ये अजीब सी रात रुकी है,
पूरी हो गयी गिनती मेरी,
बरस बरस बरस बीत गए,
आज न जाने कहाँ,
ये बात उठी है |

सुबह के लिए,
कब तक तकेंगे राहें,
आज आंसुओं से भी,
यही बात कही है,
नहीं हैं मेरे पास और कहानियां,
और मौके,
और बातें करने को,
जाने दो मुझे,
इस बार के लिए,
मेरी गलती सही,
अब इस नफ्ज़ में,
और जान नहीं है ||

~

SaलिL

Original poem. But some words and a bit of its scheme inspired/stolen/ripped from this song. Homage to Gulzar saab.

Thursday, 10 April 2014

जला दो मुझे

जला दो मुझे,
एश, वेश, परमेश, सर्वेश,
सब एक ही है,
पचास नौटंकियाँ मेरी,
होंगी रोज़,
पचास और बहाने होंगे,
दरियाई घोड़े हैं हम,
गधों और जानवरों के जंगल में,
कहने को इंसान हैं हम,
अरे क्या करूँगा,
इतने महल बना के,
जहां सांस भी कोयला फूंकती है,
धडकनों का ऐसा शोर है,
यहाँ खुद की आवाज़ भी चुभती है,
अरे जला दो मुझे,
एक कोना कहीं खली होगा,
चार पैसे कहीं बचेंगे,
कुछ भला होगा,
किसी का,
कुछ बहाने कम होंगे,
कुछ तकलीफें कम होंगी,
जला दो मुझे ||
~
SaलिL

अब तो बस...

पलकें भारी हैं,
हज़ारों पत्थरों के बोझ सा भारीपन है, 
सर पे,
पूरे बदन के सारे हिस्से,
चीख रहें हैं दर्द से,
आवाज़ नहीं निकलती,
तो सिर्फ खुद की ज़बान से,
नींद सी अधूरी, 
धुंध सी मैली है,
सच्चाई मेरी,
और दो पल चैन की नींद नहीं,
इन आँखों में,
आँखें मूंदता हूँ मैं, 
पर सर मेरा खाबों की बरसात से फटने लगता है,
आँखें और धड़कन,
दोनों जलने लगती हैं,
अब तो जो सांस रुके,
तो आराम मिले,
राहें ख़तम सी हैं,
घर बचे नहीं,
कही नहीं है कोई जिसे कुछ कहे,
कुछ समझे,
कुछ भी,
कुछ नहीं बचा अब,
न वजह,
न मर्ज़ी,
नहीं खिचता अब,
ये तार सहारे का,
और बोझ बनने का इरादा नहीं है,
किसी पे,
और किसी पे लदना न पड़े, 
इस दुनिया में, 
साँसों का मतलब,
बस इतने में,
क्यों पैदा हुए इस दुनिया में, 
न होते,
न फर्क पड़ता इस दुनिया में,
वैसे भी न पड़ा,
पर बेहतर होता,
न होते,
न इतनी तकलीफ होती किसी को,
जिस जिस को,
हुई आजतक,
मेरी वजह से,
इस यथार्थ का कलंक है मुझपे,
सबसे बड़ा नालायक इस युग का, 
सिर्फ मैं, 
और सिर्फ मैं,
आज यही ख़याल हैं मन में,
अब तो बस,
सांस रुके, 
तो आराम मिले |