रोज़ बरसता है यहाँ पे
आसमां सफेद हो जाता है
माहौल नीला हो जाता है
मौसम खुश्क हो जाता है
नीचे सड़क पे
नम हो जाती है ज़मीन
सब शांत सा रहता है
लोग घरों में चले जाते हैं
सब खिड़की से बाहर देखते हैं
टप टप टप टप टप टप
बरसता रहता है
एक बार जब भी
रुक भर गयी बरसात
फिर वही दौड़ शुरू
बेकार की बातें
और फ़िज़ूल की बर्बादी
काश बरसता रहता रोज़ कुछ देर के लिए
कुछ देर घर बैठ जाते लोग
कुछ देर खिड़की से बाहर देखते लोग
कुछ देर ठण्ड महसूस करते
पर ऐसा होता थोड़ी है
बरसात भी मौसम है
आज बारिश है
तो कल या तो सर्दी होगी
या गर्मी
या तो पेड़ों से पत्ते झड जाएंगे
नहीं तो रंग बिरंगी बसंत आएगी
पर अभी नीचे सड़क नम है
सब घर पे ही हैं
खिड़की पे खुश्की मासूम खुशियाँ मना रही है
टप टप टप टप टप टप
बाहर बारिश हो रही है ||
No comments:
Post a Comment