वैराग्य
"क्या
ये मेरी गलती है?" , ऐसा नहीं था की सेनापति के लिए प्रश्न
नया था, इस सवाल का जवाब भी आमतौर पर महाराज बस यु ही
दे ही देते थे, "शायद मुझे इस राजगद्दी का उत्तरदायित्व स्वीकार करना ही नहीं चाहिए था" | यूँ तो महाराज के स्वर्ग सिधार चुके पिता अग्रसेन बहुत ही
संपन्न साम्राज्य खड़ा कर चुके थे पर उनके जैसी कुटनीतिक
और राजनैतिक क्षमता आनंद में न थी, आज उनके प्रदेश को जितनी आवशयकता थी, उतनी तो नहीं ही थी | "अर्थ और राजनीति पढने वाले राजवंशियो
की पंक्ति में मेरी कुंडली रचना कर दी गयी, खडगवारी और युध्शास्त्र हमेशा मेरी समझ से परे रहा है,
मुझे तो कविता और छंद समझ आते
थे, पर
कर्मरथ, धर्मपथ का बोझ मुझे पर
लाद दिया गया और
राजवंश के सम्मान को नयी उचाई पर पहुचाने की शपथ, मेरे लिए एक किसी और स्तर की चुनौती है,
जिसका परिणाम फलपूर्वक नहीं होगा | इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी मेरे कंधो पर डाल कर शायद हम सभी से भूल न हो गयी हो, और मेरी नज़र में कोई और दोषी नहीं पर
मैं, जो
खुद को विजयगढ़ का सफल महाराज देखने की बेअकल कल्पना में इस
उत्तरदायित्व के अग्नि कुंड में कूद गया” | सेनापति अन्य किसी परिस्तिथि में बोलना पसंद न करते,
आखिरकार कितनी गहरी मित्रता क्यों न हो महाराज आनंद
पहले महाराज थे, फिर एक मित्र, पर उनकी ऐसी स्थिति ऐसे समय में उनके साम्राज्य के
लिए हानिकारक हो सकती थी | मंत्रालय तैयार था, आपस में से किसी को भी चुन कर
राजगद्दी पर बिठाने के लिए, वह कह तो रहे ही थे सिर्फ निर्णय लेने वाले को अस्थायी
रूप से महाराज के नियंत्रण न ले पाने की स्थिति में उनका स्थान लेने के लिए, पर सब
जानते थे, युद्ध की समाप्ति पर, मंत्री राजगद्दी किसी न किसी तरह छीन ही लेंगे और
महाराज को राजगद्दी अपनाने के लिए फिर जूझना होगा | वह उतनी बड़ी आपदा न होगी जितनी बड़ी
आपदा राजमहल और महारानी पर आ गिरेगी, शायद ऐसी आपदा जो सामने खड़ी है उससे भी बड़ी
है | सेनापति से और शांत नहीं रहा जा रहा था, शायद वह जो कहने वाले थे उससे महाराज
के सम्मान को चोट पहुचती पर उन्हें इससे बाहर निकलने का नया रास्ता स्पष्ट रूप से
दिखाई नहीं दे रहा था | “महाराज, मेरा इरादा अपमान करना नहीं है, पर मैं ये समझता
हू आप इस युद्ध का सफलतापूर्वक अंत नहीं कर पाएंगे, आपका राजगद्दी पे नियंत्रण नहीं
है, आप युध्शास्त्र में कमज़ोर है, अगर आप युद्ध के मैदान में जाते है तो मुझे इस बात
का भरोसा हो चूका है आप वापस लौट के न आ पाए, पर ये बात राजमहल के बाहर नहीं है और
मैं आपको बताना चाहता हू, अगर आप यहाँ रहते हुए राजनीतिक रूप से इस झंझट को
सुलझाने का प्रयास करेंगे तो आपका मंत्रालय आपको नोच खाएगा, युद्ध में शत्रु सिर्फ
छल और कपट और आपका धन लूटना पहचानता है, आपका सदाचार और नैतिकता सारी धरी रह
जाएगी, पर अगर आप हमारे साथ मैदान में उतरते है तो इस बात का आश्वासन मैं देता हूँ
की महारानी और राजकुमार पर संकट नहीं आएगा, और जब तक राजकुमार राजगद्दी संभालने
लायक नहीं होते किसी मंत्री की राजगद्दी पे नज़र भी नहीं पड़ने नहीं दी जाएगी, अगर
हम युद्ध से वापस नहीं भी आते तो मंत्री सिर्फ शिकायत करते रह जाएँगे अपने अपने घरों
के अंदर, आपकी जनसँख्या आपके पिता की स्थापित सम्पन्नता को अटल रखेगी, और आपके
आदेश पे महारानी को इस प्रदेश का नियंत्रण दे दिया जाएगा, और मेरा मानना है, महारानी
राजनीतिक काबिलयत रखती है, आप भी जानते है | जहां तक युद्ध की बात है, शत्रु को छल
और कपट से ही हराना होगा, हमारी नैतिकता हमारे काम नहीं आएगी इतनी क्रूरता के
सामने” | युद्ध में सेनापति विक्रम ने पीठ पीछे वार से लेकर, शान्ति से चर्चा करने
की बैठक के वक्त उनके सेनापति का कपट वध करने से लेकर उनके सिपाही को धन का लालच
देकर उनके ही महाराज को भेद्य कर पराजित किया, महाराज आनंद को सुरक्षा में रखते हुए जब युद्ध जीत जाने का डंका
बजाते हुए जब वापस आये, मंत्रालय ने रणनीति का आलोचन किया पर जनसँख्या के लिए तो
सिर्फ उनके महाराज ने उनकी सम्पन्नता को संभाले रखा |
मंत्रालय तो शायद था ही कहने के लिए, कहता रहा, महाराज ने पर ये ज़रूर समझ लिया
की राजनीति उनके लिए नहीं, उन्होंने राजकुमार को हर प्रकार का ज्ञान दिलाया, उनको
एक सफल महाराज बनाया, पर वह खुद कभी सफल महाराज न बन सके, शायद दूसरों के विचार
में वह रहे हो, पर वह जानते थे, की आपदा में वह सिर्फ कविता और कहानिया लिखते रह गए
और बेहतर समझ वाले लोगो ने उनके सम्मान को बचाया और उन्ही कविताओं और पंक्तियों के
निराशापूर्ण वैराग्य में वह कही खो गए, और कहने वाले कहते रहे, कोसते रहे ||
No comments:
Post a Comment